देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार मंजुल मांजिला के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री गुरुवार को हर्रावाला स्थित उनके आवास पहुंचे और दिवंगत पत्रकार के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने मंजुल मांजिला के परिवारजनों से भेंट कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मंजुल मांजिला पत्रकारिता जगत का एक महत्वपूर्ण नाम थे, जिनकी लेखनी ने समाज को दिशा देने का कार्य किया।
मुख्यमंत्री धामी ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए कि दिवंगत पत्रकार के परिवार को हरसंभव सहायता दी जाए और प्रावधानों के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इस अवसर पर देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी भी उपस्थित रहे।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमडे़ सहसपुरवासी
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 01 जुलाई 2025
देहरादून : पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच