कोटद्वार : कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, कोटद्वार में आज भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने संबोधन में कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों की सुदृढ़ता एवं भारतीय राजनीति को सकारात्मक दिशा देने के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि अटल जी केवल एक महान राजनेता ही नहीं, बल्कि प्रखर वक्ता, संवेदनशील कवि और दूरदर्शी विचारक भी थे, जिनकी विचारधारा आज भी देश की राजनीति और समाज को मार्गदर्शन प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में देश ने सुशासन, राष्ट्रीय एकता और विकास के नए आयाम स्थापित किए। उनके विचार, सिद्धांत और राष्ट्रनिर्माण का सपना आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। अटल जी का जीवन हमें निस्वार्थ सेवा, सिद्धांतों पर अडिग रहने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की सीख देता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा की जनता की सेवा करते हुए श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया तथा उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, महापौर शैलेंद्र रावत, लैंसडाउन विधायक महंत दलीप सिंह रावत, शशिबाला केष्टवाल, शांता बमराडा, मोहन नेगी सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से पहाड़ में आत्मनिर्भरता की मिसाल ग्रामसभा पाटा के कुलानंद चमोली
डीएम सविन बंसल के निरीक्षण का असर; आईएसबीटी पर निकासी गेट खुला; पार्किंग निर्माण प्रारंभ
शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी