कोटद्वार। मंगलवार को मटियाली रेंज अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें मटियाली रेंज के साथ-साथ लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार के दुगड्डा रेंज स्टाफ व इंटर कालेज मटियाली के प्रधानाचार्य बीआर भारद्वाज व प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रशांत हिंदवाण और समस्त शिक्षकगणों स्थानीय सरपंचों व ग्रामवासियों द्वारा भाग लिया गया. तिरंगा यात्रा का शुभारंभ इंटर कालेज परिसर से हुवा जो कि डांडामंडी बाजार, मटियाली होते हुए रेंज परिसर मटियाली में समापन किया गया. जहां पर एक पौधा मां के नाम योजना के तहत स्कूली बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया. तत्पश्चात मिष्ठान वितरण व सूक्ष्म जलपान कर आयोजन का समापन किया गया. इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी बीड़ी जोशी दुगड्डा मटियाली रेंज के वन कर्मचारियों सहित प्लांश की सरपंच नीलमदेवी, सोना देवी सरपंच रिंगवाड़ गांव, सोहन सिंह, सरपंच वन पंचायत लंगूरी मौजूद रहे.
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप