चमोली : चमोली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत प्रमुख सहित ज्येष्ठ और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए कुल 60 प्रत्याशियों ने नामांकन कर लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए दो प्रत्याशियों की ओर से नामांकन किया गया है। जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष के लिए 4 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन किया गया है। नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नामांकन पत्रों के जांच की प्रक्रिया चल रही है।
चमोली जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मटई वार्ड से जिला पंचायत सदस्य के रूप में विजयी हुए दौलत सिंह और उर्गम वार्ड से विजयी रमा राणा ने अपना नामांकन कराया है। जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सिंह, जय प्रकाश पंवार, अनीता रावत और सुरेश कुमार की ओर से नामांकन किया गया है। जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र सिंह नेगी के नामांकन पत्र में प्रस्तावक के हस्ताक्षर व अनुमोदन का भी नाम पता व हस्ताक्षर न होने पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश ने सुरेंद्र सिंह का नामांकन रद्द कर दिया है।
वहीं जनपद के नौ विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए कुल 19 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन किया गया है। ऐसे में दशोली, गैरसैंण, नारायणबगड़, ज्योतिर्मठ, थराली, कर्णप्रयाग, पोखरी और नंदानगर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 2-2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जबकि देवाल में 4 प्रत्याशियों के नामांकन प्राप्त हुआ है। वहीं ज्येष्ठ उप प्रमुख पद के लिए 9 विकासखंडों में कुल 17 प्रत्याशियों के नामांकन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से पोखरी, गैरसैंण, दशोली, नारायणबगड़, ज्योतिर्मठ, देवाल, कर्णप्रयाग और नंदानगर में दो-दो प्रत्याशियों की ओर से नामांकन किया गया है। वहीं थराली में 1 प्रत्याशी की ओर से नामांकन किया गया है। इसी क्रम में नौ विकास खंडों में कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए कुल 17 नामांकन किए गए हैं। जिनमे से गैरसैंण, दशोली, नारायणबगड़, ज्योतिर्मठ, देवाल और कर्णप्रयाग से 2-2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जबकि पोखरी में 3 व थराली और नंदानगर से कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए 1-1 नामांकन प्राप्त हुआ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ ही क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुखों के नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रुप से पूर्ण कर ली गई है। सभी आवेदनों की जांच नियमानुसार की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 अगस्त को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। जबकि 14 अगस्त को मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। बताया कि मतदान और मतगणना कार्य के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
More Stories
देहरादून : जिले के सभी स्कूल-आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 अगस्त को अवकाश घोषित, भारी बारिश का अलर्ट
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी का सराहनीय कार्य, 08 माह से गुमशुदा कन्नौज निवासी 60 वर्षीय महिला को किया सकुशल परिजनों के सुपुर्द
उत्तरकाशी आपदा राहत : स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए ₹51 लाख, सीएम धामी ने जताया आभार