कोटद्वार। श्री वैश्य अग्रवाल सभा की ओर से महाराजा अग्रसेन का 5147 वीं जयंती समारोह आरंभ हो गया है। दो दिवसीय समारोह के प्रथम दिवस शनिवार को सर्वप्रथम तीलू रौतेली चौक स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उनके शासन में अनुशासन का पालन होता था। यही कारण है कि उन्होंने 108 वर्षों तक राज्य किया। उन्होंने एक ओर हिंदू धर्म ग्रंथों में वैश्य वर्ण के लिए निर्देशित कर्मक्षेत्र को स्वीकार किया वहीं दूसरी ओर देश काल के परिपेक्ष्य में नए आदर्श स्थापित किए। उन्होंने देश में कई स्थानों पर अस्पताल, स्कूल और धर्मशालाओं का निर्माण करवाया। तत्पश्चात तीलू रौतेली चौक से अग्र चेतना मोटर साइकिल रैली को रवाना किया गया। दोपहर बाद महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में महाराज अग्रसेन का भव्य रथ आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर प्रदीप अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, राजीव गोमन, अमिताभ अग्रवाल, अशोक ऐरन और नरेंद्र मित्तल सहित सभा के सभी सदस्य मौजूद रहे।

More Stories
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
सीएम धामी ने किया गौचर मेले का शानदार आगाज