गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय में सोमवार से दो दिवसीय क्रीडा समारोह शुरू हो गया है। जिसमें पहले दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। क्रीडा समारोह का उद्घाटन महाविद्यालय मे प्राचार्य प्रो. वीएन खाली ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्रियाकलाप है। खेल-कूद से मन एंव मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी खेलों में अनुशासन और खेल भावना से क्रीडा के सभी अधिकृत नियमो का पालन करते हुए महाविद्यालय की गरिमा, सम्मान और खेल के गौरवान्वित कर भाग लेंगे। साथ ही कहा कि खेल मे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा मे भाग लेकर आगे बढने चहिए।
क्रीडा प्रभारी डॉ. वीआर अंन्थवाल दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा की विस्तृत रिपोर्ट मंच के माध्यम से रखी। प्रतियोगिताओ के नियम निर्देश छात्र-छात्राओ को दी। खेल प्रतियोगिताओ का शुभारंभ गत वर्ष की छात्रा चैम्पियन अमीषा ने खेल मैदान के चारो ओर मशाल दौड लगाकार कर किया। प्रथम दिवस हुई खेल प्रतियोगिता में की गोला फेंक छात्र वर्ग में राहुल कुमार प्रथम, अंशुल रावत द्वितीय, आदित्य कुमार तृतीय रहे जबकि छात्रा वर्ग में गुंजन प्रथम, बबीता द्वितीय और खुशबू तृतीय रही। भाला फेंक छात्र वर्ग में राहुल कुमार प्रथम, वैभव नेगी द्वितीय और योगेश सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि छात्रा वर्ग में सोनाली प्रथम, गुंजन द्वितीय और आयशा तृतीय रही। छात्र वर्ग की ऊॅची कूद में नीरज राणा प्रथम, वेदांत द्वितीय युवराज सिंह तृतीय रहे, छात्रा वर्ग में कविता, प्रथम, सविता द्वितीय और सोनाली तृतीय रही।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित