बिजनोर : यूपी के जिला बिजनौर और मुरादाबाद की दो लड़कियों को आपस में प्यार का ऐसा भूत चढ़ा की अब पुलिस और परिवार को भी उनके आगे झुकना पड़ा। दरअसल काजल और प्रीति ने दो महीने पहले काशीपुर के एक मंदिर भी में शादी कर ली थी। बिजनौर के स्योहारा के एक गांव निवासी प्रीति (20) और मुरादाबाद क्षेत्र की रहने वाली काजल (19) पिछले डेढ़ वर्ष से एक साथ रह रहीं थीं। ये दोनों युवतियां काशीपुर के एक मटर प्लांट में नौकरी करतीं थीं। दोस्ती से शुरु हुई मोहब्बत शादी की दहलीज को कब पार कर गई किसी के भी परिजनों का भनक तक नहीं लगी।
दोनों पति पत्नी के रूप में एक दूसरे को तन मन से स्वीकार कर परिजनों के विरोध करने पर न्यायालय चले गए थे। न्यायालय बिजनौर ने दोनों को उनके निर्णय पर ही छोड़ दिया। जो अपनी मर्जी से कहीं भी रह सकतीं हैं। इसके बाद काजल के परिजन दोनों को लेकर मुरादाबाद अपने घर चले गए। काजल पति के रूप में जबकि प्रीति पत्नी बनकर रहने लगी है। बीते शुक्रवार को फोन पर काजल ने बताया कि दोनों के बीच लगाव हुआ था। जिसके बाद उन्होंने मंदिर में शादी कर ली। अब दोनों घर पर ही हैं। पूरी जिंदगी दोनों संग रहकर ही जीवन बिताएंगे।

More Stories
औली में व्यवस्थाओं की जांच को लेकर कड़ाके की ठंड में आंदोलन तेज
चारधाम यात्रा 2026 : तैयारियों को लेकर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, मंदिर परिसरों में मोबाइल और कैमरे पर पूर्ण प्रतिबंध
मुख्यमंत्री धामी का शेफ समुदाय से संवाद, उत्तराखंड के स्वाद को “लोकल से ग्लोबल” बनाने का आह्वान