23 January 2026

नशे में हंगामा करते दो युवक गिरफ्तार

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर पुलिस ने आपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान नशे की हालात में हंगामा काटते दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

आपरेशन लगाम के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले दो युवकों को नंदानगर पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार होने वालों में कनोल गांव निवासी नन्दन सिंह नेगी तथा आला गांव निवासी विजय सिंह नेगी शामिल है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक शराब के नशे में धुत होकर सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित कर रहे थे और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे थे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नन्दानगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को धर दबोचा। दोनों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।