गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर पुलिस ने आपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान नशे की हालात में हंगामा काटते दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
आपरेशन लगाम के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले दो युवकों को नंदानगर पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार होने वालों में कनोल गांव निवासी नन्दन सिंह नेगी तथा आला गांव निवासी विजय सिंह नेगी शामिल है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक शराब के नशे में धुत होकर सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित कर रहे थे और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे थे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नन्दानगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को धर दबोचा। दोनों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन