4 July 2025

मसूरी-देहरादून रोड पर थार वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो युवक घायल

मसूरी : उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को मसूरी-देहरादून मार्ग पर चुनाखाला के पास एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया और सड़क पर पलट गया। हादसे में दो युवक घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

तेज रफ्तार बना हादसे का कारण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और एक मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन सीधे पहाड़ी से टकरा गया। घटना के समय थार (नंबर: BR-09AQ-0018) मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है।

घायलों की पहचान बिहार के युवकों के रूप में

हादसे में घायल युवकों की पहचान अनिकेत आनंद (20 वर्ष) पुत्र अमित कुमार, निवासी डाक बंगला चौक, बेगूसराय, बिहार और ऋषभ कुमार (19 वर्ष) पुत्र रंजीत कुमार, निवासी चालक नगर, बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई है। दोनों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

दूसरे दिन लगातार दूसरा हादसा

गौरतलब है कि एक दिन पहले भी मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर IDH बिल्डिंग के पास एक थार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था, जिसमें एक युवक और युवती घायल हुए थे।

क्रेन से हटाया गया वाहन, यातायात बहाल

हादसे के बाद पलटी हुई थार को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे हटाया गया और यातायात सामान्य किया गया। मसूरी पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

You may have missed