देहरादून : उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर हल चलें तेज हो गई हैं. सरकार ने समान नागरिक संहिता (UCC) की नियमावली को मंजूरी दे दी है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी, जिसमें UCC नियमावली को मंजूर किया गया माना जा रहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लागू करने की तारीख की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 26 जनवरी को कर सकते। 28 जनवरी को पीएम मोदी भी उत्तराखंड आ रहे हैं। ऐसा भी सकता है पीएम मोदी 28 जनवरी को UCC के पोर्टल को लान्च करें। ऐसे में सरकार पहले से ही तैयारी पुख्ता करने में डटी हुई है। UCC पंजीकरण के लिए बनाए गए पोर्टल का कल 21 जनवरी को प्रदेशभर में ट्रायल किया जाएग। इसको लेकर सभी जिलों और ब्लॉकों में प्रशिक्षण पहले ही पूरा कर लिया गया है।
More Stories
प्रदेश के कलस्टर विद्यालयों में मिलेगी आवासीय सुविधा – शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की अपने विभागों के आय-व्यय की समीक्षा, कहा – सभी विभाग आगामी बजट के लिए दें नई योजनाओं के प्रस्ताव
डीएम कर्मेंद्र सिंह ने हरिद्वार तहसील सभागार में सुनी जन समस्याएं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण, अधिकारियों को दिए निर्देश