कोटद्वार। देहरादून में चल रहे विधानसभा सत्र के तीसरे दिन व समस्याओं के खिलाफ प्रदर्शन करने के अपने निर्णय के अंतर्गत उत्तराखंड क्रांति दल ने अधूरे निर्मित मोटर नगर में धरना दिया। धरने में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।इस अवसर पर पार्टी नेता डॉ शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से मोटर नगर का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है, लाखों रुपया इस अधूरे निर्माण में बर्बाद हो चुका है। 10 वर्षों से भाजपा और कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्रियों और शहरी विकास मंत्रियों ने मोटर नगर निर्माण के लिए कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया और न नगर निगम बोर्ड के अधिकारियों ने इसकी सुध ली। उन्होंने कहा कि सच्चाई यही है कि भाजपा और कांग्रेस के पास विकास का कोई संकल्प नहीं है, इसलिए वे महानगर के कार्यों से भी मुंह मोड़ रहे हैं। मौके पर उन्होंने आगामी चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल को विजयी बनाने की अपील की। धरना प्रदर्शन करने वालों में जगदीपक सिंह रावत, गोविंद डंडरियाल, मुजीब नैथानी, प्रवेश चंद्र नवानी, अनुसूया प्रसाद सेमवाल, प्रवेंद्र रावत, पुष्कर रावत, सत्य प्रकाश भारद्वाज, राजेंद्र प्रसाद पंत, सर्वेंद्र काला, भारत मोहन काला, सत्यपाल सिंह नेगी और प्रकाश बमराड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज