चमोली/गोपेश्वर : अयोध्या में भगवान राम जी के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेन्द्र अजय के निर्देश पर चमोली स्थित श्री कालीमाई मन्दिर में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति कार्मिकों ने स्वच्छता- जनजागरण अभियान चलाया । अभियान में विधि अधिकारी एसएस. बर्त्वाल लक्षमणसिंह नेगी, कुलदीपसिंह बिष्ट, रणजीत परमार दिलबरसिंह नेगी, रमेश मोल्फा, बीरेन्द्र सती, दिनेश कोठियाल,मुकेश सती, दिलबरसिंह चौहान, जयराम एवं कालीमाई मन्दिर प्रबन्धक सरस्वती देवी ने प्रतिभाग किया।
उल्लेखनीय है कि बीकेटीसी मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने इस संबंध में मंदिर समिति कार्मिकों को दिशा निर्देशों जारी किये है इसी के तहत आज अलकनंदा नदी के निकट चमोली बाजार स्थित काली मन्दिर की सफाई रख-रखाव इत्यादि के कार्य किये गये इससे पूर्व लगातार मंदिर समिति ने जोशीमठ, उखीमठ, मां चंद्रबदनी मंदिर कारगी चौक देहरादून में स्वच्छता जनजागरण अभियान चलाया हुआ है जो कि 22 जनवरी के बाद तक जारी रहेगा।
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित