पौड़ी : विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत विकासखंड रिखणीखाल के जोक्यणा बंणा व गुनेड़ी तल्ली ग्राम पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा देश भर में निकाली जा रही है, जिसका उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।
आयोजित कार्यक्रम में केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने और उसका लाभ आम जनता तक सुनिश्चित किये जाने को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ में लगे स्क्रीन के माध्यम से केंद्र के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत विकासखंड रिखणीखाल के जोक्यणा बंणा व गुनेड़ी तल्ली ग्राम पंचायत में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें व अन्य लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जोक्यणा बंणा किशोर देवरानी, गुनेड़ी तल्ली प्रधान सतेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष कंडवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।




More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित