गोपेश्वर (चमोली)। केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री मंत्री भागीरथ चौधरी ने सोमवार को अपने पारिवारिकजनों के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। दर्शन पूजा के पश्चात श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किया तथा यात्रा व्यवस्थाओं के बारें में जानकारी दी। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री ने बीकेटीसी की ओर से की गयी यात्रा व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर बदरीनाथ धाम कि प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट अमित पंवार, राहुल मैखुरी आदि मौजूद रहे।

More Stories
27 जनवरी को राज्यभर में मनाया जाएगा ‘यूसीसी दिवस’ – सीएम धामी, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर है यूसीसी
सीमेंट से लदा ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत
औली में विंटर गेम्स की तैयारियाँ तेज : 27 जनवरी को टीम चयन ट्रायल