रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रैंतोली पेट्रोल पंप और झिरमौली के बीच सड़क से एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य राहत दलों ने रात भर कठिन रेस्क्यू अभियान चलाया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी ने बताया कि रात्रि करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रैंतोली पेट्रोल पंप के निकट एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस बल ने एसडीआरएफ और अन्य टीमों के सहयोग से तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया।
रात भर चले इस चुनौतीपूर्ण अभियान में खाई में गिरे वाहन से एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया। उसे तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन चालक का नियंत्रण खो जाना या सड़क की दुर्गम स्थिति इसका कारण हो सकती है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी इलाकों में सतर्कता बरतने और रात के समय सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।

More Stories
औली में व्यवस्थाओं की जांच को लेकर कड़ाके की ठंड में आंदोलन तेज
चारधाम यात्रा 2026 : तैयारियों को लेकर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, मंदिर परिसरों में मोबाइल और कैमरे पर पूर्ण प्रतिबंध
मुख्यमंत्री धामी का शेफ समुदाय से संवाद, उत्तराखंड के स्वाद को “लोकल से ग्लोबल” बनाने का आह्वान