22 November 2024

उत्तराखंड विकास समिति ने कोटद्वार में मेडिकल कालेज निर्माण की उठाई मांग

 
कोटद्वार। उत्तराखंड विकास समिति ने कोटद्वार में अविलंब मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग की है। कहा कि घोषणा के बाद भी कॉलेज निर्माण कार्य आरंभ न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में समिति के सदस्यों ने कहा है कि कोटद्वार के लिए स्वीकृत विकास कार्यों का धरातल पर न उतर पाना जन प्रतिनिधियों में इच्छा शक्ति की कमी को दर्शाता है। कहा कि माह सितंबर 2023 में प्रदेश सरकार के चिकित्सा सचिव ने कोटद्वार आकर मेडिकल कॉलेज निर्माण के चयनित लछमपुर पट्टा हल्दूखाता का निरीक्षण कर मेडिकल कॉलेज शीघ्र निर्माण करने की बात कही थी। इस संबंध में जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश भी दे दिए गए थे, लेकिन चार माह बाद भी अभी तक कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अविलंब इस ओर ध्यान देने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में समिति अध्यक्ष जानकी बल्लभ मैंदोला, उपाध्यक्ष शशि मोहन उनियाल, सचिव विपुल उनियाल और उप सचिव दुर्गा प्रसाद आदि थे।