नई दिल्ली: भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी States’ Startup Ecosystem Ranking के 5वें संस्करण में उत्तराखंड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के लिए ‘लीडर’ श्रेणी में स्थान दिया गया है। यह रैंकिंग देश भर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने वाले प्रयासों का मूल्यांकन करती है।
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर 16 जनवरी 2026 को दिल्ली में आयोजित समारोह में उत्तराखंड सरकार के उद्योग विभाग को इस उपलब्धि के लिए Certificate of Appreciation प्रदान किया गया। इस संस्करण में कुल 34 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने भाग लिया, जिन्हें पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया: बेस्ट परफॉर्मर्स, टॉप परफॉर्मर्स, लीडर्स, एस्पायरिंग लीडर्स और इमर्जिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम्स।
उत्तराखंड के अलावा आंध्र प्रदेश, हरियाणा, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, मणिपुर, मेघालय और नागालैंड को भी ‘लीडर’ श्रेणी में शामिल किया गया है। वहीं, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश और गोवा को ‘बेस्ट परफॉर्मर्स’ का दर्जा मिला है।
यह रैंकिंग छह प्रमुख सुधार क्षेत्रों और 19 एक्शन पॉइंट्स के आधार पर तैयार की गई है, जिसमें नीति एवं संस्थागत सहयोग, फिजिकल एवं डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, फंडिंग तक पहुंच, मार्केट लिंकेज, क्षमता निर्माण और इनोवेशन-आधारित विकास शामिल हैं। उत्तराखंड ने इन क्षेत्रों में प्रभावी नीतियां लागू कर नवाचार, उद्यमिता और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, “यह सम्मान उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। हमारी सरकार ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल नीतियां, सरल प्रक्रियाएं और मजबूत इकोसिस्टम विकसित किया है। राज्य के युवाओं में नवाचार की अद्भुत क्षमता है और सरकार हर स्तर पर उन्हें सहयोग प्रदान कर रही है। यह उपलब्धि प्रदेश के सभी उद्यमियों, स्टार्टअप्स और अधिकारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।”

More Stories
औली में व्यवस्थाओं की जांच को लेकर कड़ाके की ठंड में आंदोलन तेज
चारधाम यात्रा 2026 : तैयारियों को लेकर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, मंदिर परिसरों में मोबाइल और कैमरे पर पूर्ण प्रतिबंध
मुख्यमंत्री धामी का शेफ समुदाय से संवाद, उत्तराखंड के स्वाद को “लोकल से ग्लोबल” बनाने का आह्वान