हल्द्वानी : रुद्रपुर निवासी कारोबारी की कार रामपुर रोड पर बेलबाबा से आगे अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि परिवार अपने किसी रिश्तेदार के पास नैनीताल जा रहा था।
बृहस्पतिवार शाम रामपुर रोड पर बेलबाबा से एक कार हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर पांच खेड़ा रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर निवासी जहूर अहमद (50) पुत्र हबीब अपनी पत्नी राशिदा (48) बेटी निदा (24) के साथ नैनीताल जा रहे थे। लेकिन रामपुर रोड टांडा एस मोड़ से आगे उनकी कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। मौके पर गश्त कर रही टीपीनगर पुलिस चौकी की चीता ने उन्हें देखा और मदद की। सिपाहियों ने कारसवार जहूर, राशिदा और निदा को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाला।
घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन नहीं था इसी दौरान वहीं से लोनिवि के अधिशासी अभियंता धर्मसत्तू अधिकारी की कार जा रही थी। सिपाही तारा और हेमंत ने उन्हें रोका और घटना के बारे में बताया। लोनिवि के अधिशासी अभियंता की कार से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जहूर और राशिदा को मृत घोषित कर दिया। जबकि निदा का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि कार सवार रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. साहिल महाजन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………