6 January 2026

वन भूमि में निवासरत ग्रामीणों को हटाये जाने के विरोध में उत्तराखंड किसान सभा ने शुरू किया धरना

थराली (चमोली)। चमोली जिले के देवाल और थराली क्षेत्र के सैकड़ो परिवारों को वन विभाग की ओर से वन भूमि को अविलंब खाली करने के नोटिस वापस लिए जाने और काबिज भूमि का नियमितीकरण किए जाने के संबंध में उत्तराखंड किसान सभा ने सोमवार से तहसील थराली में कार्मिक धरना कर दिया है। किसान सभा के सदस्य ग्रामीणों के साथ तहसील थराली पहुंचे जहां उन्होंने नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। बाद में पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

धरना दे रहे कौशल्या देवी, रमेश राम का कहना है कि चार से अधिक पीढ़ियों से उनका परिवार वन भूमि पर रह रहा है अब अचानक उन्हें यहां से हटाये जाने का नोटिस दिया न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग वन भूमि पर काबिज है वे सभी भूमिहीन परिवार है ऐसे में उनके सामने बड़ा भारी संकट खडा हो गया है। उन्होंने सरकार से तुरंत नोटिस वापस लिये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक उनके नोटिस वापस नहीं लिये जाते तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरना देने वालों में कौशल्या देवी, रमेश राम, सुरेंद्र राम, रघुवीर राम, सुरेश राम, मोहन राम, जगदीश राम, मदन मिश्रा आदि मौजूद थे।

 

You may have missed