देहरादून : उत्तराखंड रीजनल पार्टी अलायंस (यूआरपीए) ने पांचों सीटों पर समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। यूआरपीए ने नैनीताल लोकसभा सीट पर पूर्व सैनिक शिव सिंह रावत को अपना समर्थन दिया है तथा हरिद्वार लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार को समर्थन दिया है। यूआरपीए गठबंधन पहले ही टिहरी लोकसभा सीट पर बॉबी पवार, पौड़ी लोकसभा सीट पर आशुतोष नेगी और अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर किरन आर्य को समर्थन दे चुका है। यूआरपीए गठबंधन के संयोजक शिवप्रसाद सेमवाल ने जनता से अपील की है कि उत्तराखंड को दिल्ली वाले दलों ने अपना उपनिवेश बना कर रख दिया है। दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से उत्तराखंड की राजनीति का संचालन बंद होना चाहिए। कांग्रेस और भाजपा को एक ही सिक्के दो पहलू बताते हुए शिवप्रसाद सेमवाल ने आह्वान किया कि इस बार क्षेत्रीय गठबंधन के प्रत्याशियों को देश की संसद मे भेजा जाना चाहिए ताकि उत्तराखंड मे लंबित परिसंपत्तियों के बंटवारे से लेकर मूलनिवास भूकानून और बेरोजगारी , भ्रष्टाचार, पेपरलीक भर्तीघोटाले के असली दोषियों को दंडित किया जा सके।

More Stories
सरकारी ज़मीन पर छेड़छाड़, अपर सचिव से भिड़ गया दरोगा, जुबानी जंग का VIDEO वायरल, ये है मामला …………
ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान, कर्मचारियों ने सीएम धामी का जताया आभार
डीएम सविन बंसल के प्रोजेक्ट “उत्कर्ष” से समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल, ओएनजीसी व हुडको का मिला अभूतपूर्व सहयोग