देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) लगातार नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन ले रही है। ANTF अब तक कई तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। अब उतस्करों ने एक और बड़ा खुलासा किया है। दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनसे साढ़े चार करोड़ की स्मैक बरामद की है। आरोपितों से तमंचा और कार भी बरामद की गई है।
इस मामले में STF ने हरविंदर सिंह निवासी शक्तिफार्म सितारगंज और जसदीप सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा सितारगंज के रूप में हुई है। SSP, STF आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपित बरेली से नेपाल लेकर जा रहे थे।
जसदीप विदेश जाने की तैयारी कर रहा और इसके लिए रुपये जुटा रहा था, जबकि हरविंदर सिंह करीब दो साल से नशा तस्करी में लिप्त है। STF लगातार नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन ले रही है। इससे तस्तरों में हड़कंप मचा हुआ है। वन तस्करी के मामलों में भी STF अहम भूमिका निभा रही है। बदमाशों और तस्करों के लिए एसटीएफ से बचना मुश्किल हो रहा है।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप