रामनगर : राजकीय शिक्षक संघ जनपद कार्यकारिणी नैनीताल में आज जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में रामनगर में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव डॉ. नीता तिवारी एवं अपर सचिव विनोद कुमार सिमल्टी, बृज मोहन रावत से शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु वार्ता की। सचिव महोदय ने राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारीयों को सभी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्त किया। वार्ता में जिलाध्यक्ष नैनीताल डॉ. विवेक पांडे ने बताया कि गर्मी को देखते हुए सचिव महोदय से मूल्यांकन केंद्र के समय को उपनियंत्रकों को अपने अनुसार आगे पीछे किए जाने का अनुरोध किया।
जिलामंत्री नैनीताल श्रीमती नमिता पाठक ने पाठ्यक्रम में बाहर से आए प्रश्नों पर ‘बोनस अंक’ को प्रमुखता से उठाया। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल ने परिषदीय परीक्षा व मूल्यांकन से संबंधित सभी प्रकार के पारिश्रमिकों को बढ़ाये जाने की मांग करते हुए कहा कि कई वर्षों से पुराने पारिश्रमिक चले आ रहे हैं, जिन्हें अब बढ़ाया जाना चाहिए। बोर्ड सचिव ने सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वार्ता में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल,अध्यक्ष नैनीताल डॉ. विवेक पांडेय, जिलामंत्री नैनीताल नमिता पाठक, संरक्षक रेखा धनिक,संयुक्त मंत्री नैनीताल त्रिलोक बृजवासी, संगठन मंत्री नैनीताल गिरीश काण्डपाल, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर संजीव कुमार,ब्लॉक मंत्री रामनगर अनिल कड़ाकोटी,डॉ0 नंदन बिष्ट व शैलेंद्र जोशी,बालकृष्ण चंद,अरविंद शर्मा उपस्थित रहे।
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. साहिल महाजन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………