ऋषिकेश : पूर्व मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में आई आपदा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। ऐसा करने पर पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने एक बार फिर यह जता दिया है कि उत्तराखंड और यहाँ के लोग उनके दिल में बसते हैं तथा यहाँ के लोगों की पीड़ा को अपना मानते हैं। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने कहा है कि उत्तरकाशी के धराली गांव में आई भीषण आपदा से जन-धन की हानि अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।
उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में देशभर की संवेदनायें प्रभावित परिवारों के साथ है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी लगातार राहत बचाव अभिनाय में है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंडियत उनके दिल में है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए, अपने एक माह के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में अर्पित करने की घोषणा करता की। उन्होंने सभी उत्तराखंडवासियों से भी अपील की है कि इस विपदा की घड़ी में आगे आकर पीड़ितों की हरसंभव सहायता करें। जिससे हम सब मिलकर इस संकट का सामना कर सके।
More Stories
बहनों के त्यौहार में न हो दिक्कत, रक्षाबन्धन पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने एसएसपी स्वयं उतरे सडको पर
एसजीआरआर पब्लिक स्कूल वसंत विहार के बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा, बाल वैज्ञानिक आदर्श भट्ट का नवाचार राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने दी बधाई
सीएम धामी के निर्देशों पर धराली से गंगोत्री तक तैनात हैं स्वास्थ्य के सिपाही, हर गांव तक पहुंचीं चिकित्सा टीमें, चौबीसों घंटे राहत व उपचार में जुटी मेडिकल टीमें