वडोदरा : गुजरात के वडोदरा जिले के पादरा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। वडोदरा को आणंद से जोड़ने वाले महिसागर नदी पर बने गंभीरा पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे चार वाहन नदी में जा गिरे। अब तक चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश के लिए बचाव अभियान तेज़ी से जारी है।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद हैं। सुबह करीब 7:30 बजे यह हादसा हुआ, जब पुल से गुजरते वक्त दो ट्रक, एक वैन और एक बाइक समेत कई वाहन नदी में गिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक जोर की आवाज आई और देखते ही देखते पुल का एक बड़ा हिस्सा नदी में समा गया।
पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने जानकारी दी कि अब तक चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं, घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल का एक भाग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। एक टैंकर पुल के ढहे हुए हिस्से में अटका दिखाई दे रहा है, जबकि एक बाइक हवा में लटकी हुई नजर आ रही है।
गंभीरा पुल को मध्य गुजरात के सबसे अहम पुलों में माना जाता है, जो वडोदरा और आणंद को सौराष्ट्र क्षेत्र से जोड़ता है। राज्य राजमार्ग से जुड़े इस पुल के गिरने से इलाके में यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। हादसे के बाद पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें सक्रिय हैं। नदी में गिरे बाकी वाहनों और लोगों की तलाश जारी है। पुल गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि पुल की संरचना और रखरखाव को लेकर जांच होगी कि कहीं लापरवाही तो नहीं हुई।
More Stories
वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे जिलाधिकारी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
थाना जीआरपी हरिद्वार में तैनात ममता गोला बनी इंस्पेक्टर, एसपी तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार
देहरादून : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की निर्मम हत्या, पूछताछ में हुआ खौफनाक साजिश का खुलासा