पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में आयोजित तहसील दिवस में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों के घरों में दिए गए कनेक्शन पर पेयजल की आपूर्ति न होने की शिकायत दर्ज की गई।
कांडागांव निवासी दिगपाल सिंह ने शिकायत दर्ज की कि उनकी ग्राम सभा मे जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन दिए गए हैं लेकिन पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो रही है। इससे ग्रामीणों को प्राकृतिक जलस्रोत पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। उन्होंने समस्या के समाधान की मांग की। इस पर एसडीएम अबरार अहमद ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को त्वरित निराकरण करने को कहा। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने की बात भी कही।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, तहसीलदार किशोर रौतेला, केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर पोखरी रेज के वन क्षेत्राधिकारी बीएल शाह, उप खण्ड शिक्षाधिकारी नेहा भट्ट, ऊर्जा निगम के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी, जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा, एसआई प्रशांत विष्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पत, आशीष रावत, खाद्यान्न निरीक्षक पकज कुमार, पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता विपिन, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अंकित समेत विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन