19 January 2026

सैन्य अफसर शशांक बिष्ट को ग्रामीणों ने किया सम्मानित

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के खल्ला गांव के शशांक बिष्ट के सैन्य अफसर बनने के बाद घर लौटने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। बताते चलें कि एनडीए की पासिंग आउट परेड के बाद सैन्य अफसर बनने के उपरांत खल्ला गांव लौटे शशांक बिष्ट का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर होनहार युवा अफसर को ग्रामीणों ने फूलमालाओं तथा बुके देकर सम्मानित किया। ग्रामीणों की ओर से उसे शॉल भी भेंट की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि इस युवा अफसर ने सेना में कदम रखते ही गांव का मान बढ़ाया है। कहा कि उत्तराखंड की सैन्य परंपरा को जारी रखते हुए शशांक ने अपने दादा शिवराज सिंह की विरासत को आगे बढ़ाते हुए सेना में कदम रखे हैं। कहा कि अन्य युवाओं को भी उससे प्रेरणा लेकर जीवन संघर्ष के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। खासकर महिलाओं ने नौजवान पीढ़ी से मेहनत तथा समपर्ण के बल पर मुकाम हासिल करने पर जोर दिया है। उनका कहना था कि शशांक ने गांव की स्कूल में ही पठन पाठन की शुरूआत की। इसके बाद गोपेश्वर से हाईस्कूल तथा इंटर मीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। मेहनत तथा संघर्ष के बल पर शशांक ने सैन्य अफसर के रूप में अपने जीवन की पारी की शुरूआत की है। उनका कहना था कि अन्य युवा भी अपने जीवन संघर्ष के क्षेत्र में मुकाम हासिल कर गए है। अब अन्य युवाओं को भी इसी तरह सफलता हासिल करनी चाहिए।