गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भेंटा-भर्की मोटर मार्ग जिसका निर्माण पीएमजीएसवाई के माध्यम से किया जा रहा है। जाडे़ के मौसम की बरसात में ही धराशाही हो गई है। क्षेत्र के नंदा सिंह नेगी, ग्राम प्रधान हेमलता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भेटा-भर्की मोटर मार्ग पर घटिया निर्माण को लेकर कई बार शासन-प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है लेकिन उनकी एक बार भी नहीं सुनी गई और नतीजा यह है कि जाड़े के मौसम में बीते दो दिनों हुई बारिश के चलते सड़क की दीवारे कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़के के पुस्ते ढह जाने के कारण ग्रामीणों की ओर से किये गये सामुहिक वनीकरण के 280 से भी अधिक बांज, देवदार के पेड़ों का नुकसान पहुंच रहा है।
इधर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ने बताया कि इस संबंध में ठेकेदार को सड़क ठीक करने के आदेश दिए गये है।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप