30 July 2025

जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर की अध्यक्षता में दूरस्थ ग्राम मणिगुह में जन संवाद एवं जनता दरबार आयोजित, ग्रामीणों ने जल, स्वास्थ्य, बिजली और आवास से जुड़ी समस्याएं उठाईं

  • मणिगुह में जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर की अध्यक्षता में हुआ जनता दरबार
  • जन संवाद कार्यक्रम में सामने आईं जन समस्याएं
रुद्रप्रयाग : विकास खंड अगस्त्यमुनि के दूरस्थ ग्राम मणिगुह में आज जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर की अध्यक्षता में जन संवाद एवं जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी द्वारा जनता की समस्याएं सुनते हुए उन्हें संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
जनता दरबार में सबसे अधिक शिकायतें जल जीवन मिशन से जुड़ी हुई थीं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पाइप लाइन बिछाने का कार्य आरंभ तो कर दिया गया था, लेकिन अब तक अधूरा ही पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं मिल पा रही है और उन्हें आज भी दूर-दराज के प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में भी ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें जनता दरबार में रखीं। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कोई स्वास्थ्य भवन नहीं है, जिससे आपातकालीन स्थिति में उन्हें ईलाज के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। बिजली आपूर्ति को लेकर भी कई शिकायतें सामने आईं।
ग्रामीणों ने बताया कि कई स्थानों पर बिजली की तारें पेड़ों पर झूल रही हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने संबंधित विभाग से शीघ्र इन पेड़ों की छंटाई अथवा उन्हें हटाने की मांग की। जंगली जानवरों के आतंक से भी ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने बताया कि जंगली सूअर, भालू एवं बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है और बच्चों व महिलाओं का शाम होते ही घर से बाहर निकलना भी कठिन हो गया है। खाद्य सुरक्षा और राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं भी लोगों ने उठाईं। कई ग्रामीणों ने बताया कि उनका राशन कार्ड बना ही नहीं है, जबकि कुछ को महीनों से राशन नहीं मिल पाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीणों ने बताया कि उनके आवास का निर्माण तो पूरा हो चुका है, लेकिन किस्त की धनराशि अभी तक नहीं मिली है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जांच कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शासन की मंशा हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी शिवराज सिंह, कनिष्ठ अभियंता लोनिवि सत्येंद्र सिंह राणा, कृषक अरविंद भट्ट, सागर रावत, सुरेश सिंह, विपिन, जितेंद्र सिंह, भ्यूंराज सिंह, प्रवीन सिंह, त्रिभुवन नेगी, जीतपाल सिंह कुंवर, मंजू नेगी, धरमवीर सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।