रुद्रपुर : गुरुवार को विकासखंड जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, सितारगंज, गदरपुर एवं रुद्रपुर की ग्राम पंचायतों- धरमपुर गूलरगोजी, पैगा, बघेलेवाला, टांडा अमीचंद रेंहटा, बिडोरा, धूमखेड़ा विजयनगर, श्रीरामपुर,सेजना एवं दरऊ में विभिन्न सरकारी लाभपरक योजनाओं के प्रचार प्रसार लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत विजयनगर गदरपुर में मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडे एवं जिला अध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा, सुभाष गुंबर चेयरमैन मंडी समिति उपस्थित हुए तथा हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई । ग्राम पंचायत धरमपुर जसपुर में उपस्थित ग्रामीणों को श्री अमन अनिरुद्ध, समाज कल्याण अधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
ग्राम पंचायत दरऊ किच्छा में राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक किच्छा, क्षेत्र पंचायत प्रमुख ममता जल्होत्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सैयद इफ्तखांर मियां उपस्थित हुए उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों/ ग्रामीणों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट पंपलेट कैलेंडर एवं बुकलेट का वितरण भी किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टोल लगाए गए, जिसके माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों तृप्ति मजूमदार शीला मंडल, सुनीता, मधु, मीना ज्योति, मलीना, शिपाली, मोनिका संगीता, सुप्रिया, शामली, अर्चना जयंती, सुनील व ज्योत्सना योजनाओं से मिले लाभ से तथा ग्राम पंचायत दरऊ में उपस्थित लाभार्थी तबस्सर अली, सादिक हुसैन,पानवती, सुरजा द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभ से एवं जसवंत एवं जीवनलाल द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मेरी कहानी मेरी जुबानी) के अंतर्गत योजनाओं में लाभान्वित होने के सुखद अनुभव को ग्रामीणों के मध्य साझा कर केंद्र सरकार व राज्य सरकार को धन्यवाद किया गया एवं उपस्थित ग्रामीणों को उन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित डॉ॰प्रतिभा सिंह केवीके काशीपुर द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को फसलों की गुणवत्ता एवं कृषि संबंधित जानकारी दी गई।
ग्राम पंचायत टांडा अमीचंद एवं रेंहटा में राजेश कुमार पूर्व दर्जा राज्य मंत्री द्वारा जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को शपथ दिलाई एवं भारत व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की क्षेत्रानुसार उपलब्धियां से उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया। तथा विधानसभा समन्वयक श्री गौरव शर्मा द्वारा भारत एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित होने के लिए ग्रामीणों का आह्वान किया तथा विभागों से आए अधिकारियों से अधिकाधिक संख्या में ग्रामीणों को लाभान्वित किए जाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में बिट्टू चौहान मंडल अध्यक्ष महेश राठौड़ अध्यक्ष ग्राम प्रधान संघ, बी. बी.जोशी खंड विकास अधिकारी बाजपुर ग्राम प्रधान महेश कुमार भी उपस्थित रहे।ग्राम पंचायत में 6 महिलाओं व दो पुरुषों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण नंदा गौरा योजना एवं पशु चारा योजना आयुष्मान कार्ड, किसान निधि योजना मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट द्वारा संचालित योजना से लाभान्वित होने के सुखद अनुभव को उपस्थित ग्रामीणों को मध्य साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन समूह को समस्त विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा आईईसी प्रचार वाहन के माध्यम से योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया गया। ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से हेल्थ कैंप भी लगाए गए ग्राम पंचायत विजयनगर में २२ ग्राम पंचायत श्रीरामपुर में ३२ इच्छुक लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। ग्राम पंचायत विकासखंड सितारगंज में लाभार्थियों को अपनी प्रक्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रमों के उपरांत कृषि ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।
More Stories
डीएम संदीप तिवारी ने अधिभार जमा न करने पर विदेशी मदिरा की 05 दुकानों के लाइसेंस किए निरस्त
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
चमोली : शिक्षक संगठन के दर्शन अध्यक्ष व बलवीर बने महामंत्री