पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के सिवाई स्थित बनातोली में मां चंडिका का पौराणिक धारा रेलवे के निमार्ण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस पर मन्दिर समिति ने रेलवे से धारा निमार्ण की मांग की गई थी लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बाद भी रेलवे ने धारा का सुधारीकरण नहीं करवाया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को धरना देते हुए रेलवे के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
क्षेत्र के 27 गांवों की अराध्या मां चंडिका भक्तों ने सोमवार को सिवाई पहुंचकर धरना देते हुए रेवले के विरोध में प्रदर्शन किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष दिलबर सिंह और सचिव ईश्वर सिंह ने कहा रेलवे ने मां चंडिका का पौराणिक धारा रेलवे निमार्ण कार्य के दौरान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसको लेकर रेलवे से लेकर जिला प्रशासन को भी निमार्ण कार्य को लेकर अवगत कराया गया लेकिन दो माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी धारे का निर्माण कार्य नहीं हो पाया। उन्होंने कहा मां चंडिका की दिवारा यात्रा होनी है। इससे पहले धारे का निर्माण होना है। जिसको लेकर 27 गांवों के ग्रामीण ने पौराणिक धारा निमार्ण न बनने से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है जब तक पौराणिक धारे का निर्माण नहीं होता रेलवे के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर संदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, जयकृत सिंह, धीरेंद्र राणा, विनोद सिंह, संजय सिंह, दर्शन सिंह समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
नगर पालिका परिषद रामनगर की अनोखी पहल बनी देश के लिए मिसाल, किचन वेस्ट से गौ माताओं का पोषण …………
हाईकोर्ट की सख्ती : देहरादून नगर निगम में होर्डिंग-यूनिपोल घोटाले की होगी जांच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
लोक निर्माण विभाग ने मानसून में लगाई कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, अधिकारियों को क्षेत्र में रहना अनिवार्य