टिहरी : भारत निर्वाचन आयोग से नामित 02- गढ़वाल संसदीय क्षेत्र, सामान्य प्रेक्षक, 10-देवप्रयाग पीयूष सामरिया द्वारा आज रविवार को देवप्रयाग विधानसभा का भ्रमण किया गया। सामान्य प्रेषक द्वारा उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर /सहायक रिटर्निंग ऑफिसर 10 देवप्रयाग सोनिया पंत से विधानसभा क्षेत्र में कुल निर्वाचक महिला, पुरूष मतदाता एवं दूरस्थ एवं 2 किमी. से अधिक पैदल दूरी के मतदेय स्थलों की जानकारी ली गई। साथ ही दिव्यांग मतदेय स्थल आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर 10 देवप्रयाग के कार्यालय में स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, वीडियो व्यूइंग कक्ष, सभी मतदेय स्थलों में न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई। सामान्य प्रेषक द्वारा सखी बूथ, यूथ बूथ एवं दिव्यांग बूथ में महिला, पुरुष मतदाताओं की जानकारी लेते हुए मतदेय स्थलों में आवश्यक सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। विधानसभा 10-देवप्रयाग में कुल 148 मतदेय स्थल एवं वर्तमान में कुल मतदाता 85,864 हैं। सामान्य प्रेक्षक द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुपालन में सामान्य लोक सभा निर्वाचन 2024 के सफल सम्पादन किये जाने के निर्देश दिये गये है।
More Stories
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, रेड एवं ऑरेंज एलर्ट देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का रखरखाव जीर्णोद्धार व सरंक्षण कार्य, डीपीआर निर्माण से पहले सीबीआरआई टीम ने श्री तुंगनाथ पहुंचकर भू -तकनीकी सर्वे किया पूरा