कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा रिब्बन काटकर किया गया। प्रतियोगिता में प्रबन्ध, कम्प्यूटर व नर्सिंग विभागों की टीम ने भाग लिया। प्रबन्धन विभाग की टीम विजेता व बीसीए प्रथम विभाग की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति- कुलपति प्रो. राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य जहां शारीरिक विकास है वहीं संघर्ष,मेहनत, खेल भावना व सामाजिकता का विकास भी है। उन्होंने कहा कि विजेता व उपविजेता टीम को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। क्रीडा अधिकारी व समन्वयक मुकेश अधिकारी व अम्पायर गुरजंट सिंह ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर फार्मेसी प्राचार्य डॉ. के. सर्वानन, सहा. कुलसचिव अरुण कुमार व शिक्षक, कर्मचारी व छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने प्रतियोगिता में सम्मिलित व सफल प्रतिभागियों को बधाई दी।

More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी