कोटद्वार। हिन्दू नववर्ष आगमन पर द्वारीखाल खण्ड के स्वयं सेवकों ने चेलुसैण मुख्य बाजार में व कोटद्वार के स्वयं सेवकों ने कोटद्वार के मुख्य बाजार में पथ संचलन किया ।कार्यक्रम में सभी स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश उपस्थित रहे । पथ संचलन में द्वारीखाल के लगभग 45 स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया । जिला कार्यवाह संदीप ने अपने उद्बोधन में बताया कि संघ का एक यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी हमें हमारे सभी ती त्योहार अपने पंचांग के हिसाब से बड़े हर्ष उल्लास से मनाने चाहिए और हमें अपनी संस्कृति से जुड़ा रहना चाहिए और हमे हमारी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करना चाहिए । कार्यक्रम में खण्ड कार्यवाह मंजुल, बौद्धिक प्रमुख मुकेश जुयाल, व्यवस्था प्रमुख राजेन्द्र, समरसता प्रमुख परमानंद, गौरव सुयाल, देवी प्रसाद बडोनी, सुखपाल नेगी, सुभाष काला, अजीत, प्रवीन बलूनी, हरीश व अन्य उपस्थित रहे ।
More Stories
दिल्ली पुलिस ने एसडीआरएफ पुलिस कर्मियों को 10 हजार के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग