देहरादून : मौसम विभाग का अलर्ट सटीक साबित हुआ। पूर्वानुमान के अनुसार पहाड़ से मैदान तक मौसम ने करवट बदली है। मसूरी, धनोल्टी, नैनीताल और औली में समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। मैदानी इलाकों में बारिश के साथ कोहरा छाने से तापमान में भी गिरावट आई, जिसके चलते ठिठुरन बढ़ गई है।

साथ ही ठंडी हवाओं ने ठंड में और इजाफा कर दिया है। नैनीताल में इस वर्ष का पहला हिमपात हुआ। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 13 जनवरी से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा, जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
येलो अलर्ट
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 जनवरी से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा। जबकि, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून समेत नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और चम्पावत में बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन होने की संभावना है।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
गढ़वाली फिल्म “घौर एक मंदिर” का भव्य मुहूर्त और शूटिंग शुरू
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर एनआईईपीवीडी देहरादून में “एकता के लिए दौड़” का आयोजन
चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न, छात्र-शिक्षकों ने किया उत्साहपूर्ण योगदान