बड़कोट : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी देवभूमि उद्यमिता विकास योजना को भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद और उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से धरातल पर उतरने के प्रयास लगातार जारी हैं. इसी क्रम में राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट उत्तरकाशी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
उपर्युक्त कार्यक्रम का आयोजन अप्रैल के प्रथम सप्ताह मैं प्रस्तावित है जिसके लिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और निकटवर्ती स्थान से इच्छुक प्रतिभागियों की ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया आज से प्रारंभ कर दी गई है.
महाविद्यालय में आयोजित परिचय आत्मक गोष्ठी में प्रभारी प्राचार्य डॉ.रश्मि उनियाल ने छात्र-छात्राओं से उद्यमिता और उद्यमिता विकास के साथ-साथ होने वाले कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. इस कार्यक्रम में डॉ. प्रवेश कुमार डॉ. संगीता रावत डॉ. अर्चना कुकरेती डॉ. अविनाश मिश्रा राहुल राणा सुनील आर्य शीतल और महाविद्यालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा.
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की