कोटद्वार । 15 मई को स्थानीय निवासी कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी की अभियुक्त अंकित बाथम पुत्र स्व. संतोष कुमार ने वादी की नाबालिक पुत्री, उम्र-16 वर्ष को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया है, जिस पर पीड़िता ने परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया । प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर तत्काल पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने प्रकरण नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम ने ठोस सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त अंकित बाथम पुत्र स्व. संतोष कुमार, निवासी-सोतियाना, मैनपुरी, जिला मैनपुरी उ0प्र0, उम्र – 20 वर्ष को पुराना फायर स्टेशन कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।
More Stories
डीएम सविन बंसल की बड़ी कार्रवाई, जमींदारी विनाश अधिनियम की धारा का उल्लंघन करने पर करीब 200 हेक्टेयर भूमि राज्य सरकार में निहित
डीएम सविन बंसल ने राजपुर रोड सहित 60 कैमरे पिछले माह ही कराए थे क्रियाशील, स्मार्ट सिटी की तीसरी आंख ने ही पकड़वाई कातिल कार, घटना का खुलासा करने में सफल साबित हुए कैमरे
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में विश्व किडनी दिवस पर किडनी बचाने का लिया संकल्प, संतुलित आहार, व्यायाम व स्वच्छ जल अपनाईए स्वयं को गुर्दा रोगों से बचाईए