चमोली : स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत टंगसा की महिला मंगल दल ने गांव में वृहद सफाई अभियान चलाया। इस दौरान महिलाओं ने गांव के पैदल रास्तों, पेयजल स्रोत और सार्वजनिक स्थानों पर बिखरे कचरे का निस्तारण करने के साथ ही झाड़ियों को भी निस्तारण किया।
महिला मंगल दल अध्यक्ष सरोजनी देवी ने बताया कि महिलाओं की ओर से नियमित रूप 15 दिनों के अंतराल में सफाई अभियान चलाकर पैदल रास्तों, मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों और जल स्रोतों की सफाई की जाती है। सोमवार को संचालित अभियान के दौरान महिलाओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए। नीयत स्थानों पर कचरा निस्तारण के लिए प्रेरित किया। इस मौके रेखा राणा, दमयंती राणा, इंदु रावत, किरण रावत, शकुंतला रावत, कुसुम बिष्ट, प्रेमा देवी, गीता देवी, तनुजा देवी, नीमा देवी, रजनी राणा और उत्तरा देवी आदि मौजूद थे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के प्रयासों से जनपद में पटरी आने लगी स्वास्थ्य सुविधाएं, प्रेमनगर में जल्द संचालित होगा बच्चों का आईसीयू
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट, उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित
पुलिस ने चोपता – तुंगनाथ ट्रैक पर शराब ले जाने वाले पर्यटकों के खिलाफ की कार्रवाई