22 November 2024

जयहरीखाल के नाम रहा महिला क्रिकेट टूर्नामेंट

 
लैंसडाउन । अभ्युदय परिवार ने लैंसडाउन सेन्टर स्कूल में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया । जिसका फाइनल सोमवार को खेला गया । कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी, वसुंधरा मायाकोठी, राजीव धस्माना, भावना वर्मा ने संयुक्त रूप से किया । फाइनल मुकाबले में कालेश्वर महादेव क्लब जयहरीखाल व असनखेत की टीमें पहुंची । जयहरीखाल को बाईं मिलने से जयहरीखाल सीधे फाइनल में पहुंचा । सेमीफाइनल असनखेत, कालेश्वर महादेव क्लब के बीच हुआ जिसमें असनखेत ने 9.5 ओवर में 63 रन 4 विकेट गंवाकर बनाए। कालेश्वर महादेव क्लब ने 10 ओवर में 62 रन 5 विकेट गंवाकर बनाए इस प्रकार असनखेत ने 1 विकेट से जीता । वहीं फाइनल मुकाबला जयहरीखाल और असनखेत के बीच हुआ जिसमें असनखेत ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 56 रन बनाए जयहरीखाल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.2 ओवर में 57 रन बीना कोई विकेट गंवाए बनाए इस प्रकार जयहरीखाल दस विकेट से फाइनल में जीता ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने कहा कि मेरे ब्लॉक में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट पहली बार कराया जा रहा है जोकि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है और अभ्युदय परिवार द्वारा ये एक अच्छी पहल है भविष्य में इस प्रकार के आयोजन के लिए मेरा पूरा योगदान रहेगा । वसुंधरा मायाकोठी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलता है । भावना वर्मा ने सभी महिला टीमों का, क्षेत्रीय जनता का, सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि यदि सभी लोगों का सहयोग मिलेगा तो महिला क्रिकेट टूर्नामेंट अभ्युदय परिवार कराता रहेगा ।