गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीयकृत बैंकों की साप्ताहिक कार्यावधि पांच दिन किए जाने की मांग को लेकर बैंकों में हड़ताल के चलते सन्नाटा पसरा रहा। दरअसल यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर चमोली जिले में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी तथा कर्मचारी हफ्ते में पांच दिन के कामकाज की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे। उनका कहना था ताकि हफ्ते में सरकारी बैंकों में पांच दिन की ही कार्यावधि रखी जानी चाहिए। इस मांग को लेकर सभी कर्मचारी तथा अधिकारियों का समर्थन देखने को मिला। इसके चलते बैंकों में सन्नाटा पसरा रहा। इस तरह शनिवार से मंगलवार तक बैंकों के बंद पड़े रहने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। एक दिनी हड़ताल के चलते आर्थिक गतिविधियां भी ठप पड़ी रही। कई उपभोक्ता तो बैंकों पर पड़े तालों के चलते वापस घर लौटने को विवश हुए। यूनियन के नेताओं का कहना है कि अब पांच दिन का कामकाज हफ्ते में निर्धारित होना चाहिए। मंगलवार की हड़ताल को यूनियन ने पूरी तरह सफल होने का दावा किया। इस हड़ताल से प्राइवेट बैंक विरत रहे। इसके चलते प्राइवेट बैंकों में कामकाजी गतिविधियां चलती रही।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत