कोटद्वार। कोटद्वार शहर में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाओं में वृद्धि पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत ने कहा है कि पिछले कुछ समय से कोटद्वार शहर में दुकानों एवं आवासीय घरों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। चोर आराम से दुकानों व आवासों के ताले तोड़कर नगदी व सामान चुराने में सफल हो रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी तक भी चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस कारण शहर के दुकानदारों में रोष पनप रहा है। उन्होंने उपजिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक से चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, बाबी बिष्ट, मनीष चातुरी, अजीम, आमिर और रजत आदि थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज