उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण) : सडक दुर्घटनाओ पर अंकुश हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में यातायात पुलिस उत्तरकाशी का चैकिंग अभियान लगातार जारी है। यातायात पुलिस द्वारा यातायात उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह चुफ़ाल के नेतृत्व में मातली व चिन्यालीसौड क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाते हुये ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग तथा अन्य यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध MV Act के अंतर्गत कार्रवाई की गयी। चैकिंग अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा 18 लोगों के खिलाफ MV Act में कार्रवाई की गयी है, ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर 1 ट्रक को सीज किया गया जबकि ओवर स्पीडिंग में 4, ओवरलोडिंग में 2 तथा अन्य यातायात नियमों का उलंघन करने पर 11 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गयी।




More Stories
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सम्मेलन 2.0 में सीबीआरआई की उन्नत निर्माण तकनीकों की प्रस्तुति