4 July 2025

नेत्र चिकित्सा महोत्सव हुआ सम्पन्न, मरीजों ने उठाया लाभ

 
कोटद्वार। हंस फाउन्डेशन के तत्वावधान में देवीरोड स्थित हंस क्लीनिक व सतपुली में निशुल्क नेत्र चिकित्सा महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसका समापन मंगलवार को हो गया है । निशुल्क नेत्र चिकित्सा महोत्सव के ग्यारहवें  दिन  चिकित्सा महोत्सव में नेत्र हंस क्लीनिक में डॉ. महिमा की ओपीडी में मरीजों की संख्या 301 हुई जिनमें से 49 मरीज आपरेशन के लिए चुने गए व 168 मरीजों को चश्मे वितरित किए गए है। हंस फाउंडेशन जर्नल होस्पिटल सतपुली में डॉ. नितिन मुकेश की ओपीडी में 265 मरीज आएं जिसमें से 33 मरीज आपरेशन के लिए चुने गए व 198 मरीजों को चश्मे वितरित किए गए ।

You may have missed