कोटद्वार । युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव में सोमवार को ब्लॉक परिसर दुगड्डा में महिला दलों की रंगारंग प्रस्तुतियां काफी आकर्षण रही। इस दौरान महिलाओं ने लोक नृत्य, एकांकी व लोक गीत की बेहतर प्रस्तुतियां देकर आयोजन को खास बना दिया। समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रही टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । सोमवार को ब्लाक सभागार दुगड्डा में आयोजित युवा महोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रमुख रूचि कैत्यूंरा ने किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आई प्रतिभागी महिलाओं को युवा महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं को अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है ।क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सचिन कश्यप ने बताया कि हर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली विजेता टीम जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी ।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमडे़ सहसपुरवासी
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 01 जुलाई 2025
देहरादून : पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच