कोटद्वार। नगरनिगम कोटद्वार के सिताबपुर निवासी व पूर्व प्रधानाचार्य भारत सिंह नेगी ने देवी रोड पर डिवाइडर बनाने की मांग को लेकर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को ज्ञापन दिया है । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि कोटद्वार नगर के अंतर्गत देवी रोड़ अति व्यस्त सड़क है। इस सड़क पर बड़ी संख्या में वाहन चलते रहते हैं। इस कारण राहगीरों को सड़क पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि यदि देवी मंदिर तक सड़क पर डिवाइड बन जाता है तो राहगीरों को एक तरफ की ही गाड़ियों को देखक सड़क पार करने में आसानी होगी।
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित