14 March 2025

महानगर कांग्रेस व जिला युवा कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

 
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार में महानगर कांग्रेस कमेटी, कोटद्वार एवं जिला युवा कांग्रेस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को भव्य सम्मान एवं धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी एवं नगर निगम कोटद्वार की प्रथम महिला महापौर हेमलता नेगी शामिल हुए। समारोह की शुरुआत कांग्रेस सेवादल, महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार, जिला यूथ कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के तत्वाधान में तिरंगे को सलामी और राष्ट्रगान, वंदे मातरम गाकर किया गया ।
समारोह में नगर निगम कोटद्वार की प्रथम महिला महापौर हेमलता नेगी और पार्षद गणों को उनके पांच वर्ष कार्यकाल पूरे होने पर शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उस पार्टी के सदस्य हैं, जिसने देश की आजादी में भूमिका निभाई । जब 1885 में पार्टी की स्थापना हुई थी, तब हमने लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ी थी और आज हम लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का उद्देश्य लोक कल्याण है और भारत के लोगों की प्रगति है । हम संसदीय लोकतंत्र पर आधारित भारत में विश्वास करते हैं, जिसमें बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए समानता, अवसर और राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकार निहित हैं।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल , यूथ कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के जिलाध्यक्ष विजय रावत, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट, सेवादल महानगर अध्यक्ष महावीर रावत, महानगर कांग्रेस कमेटी की महिला अध्यक्ष सुधा असवाल, छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशू बहुखंडी, अंकुश घिल्डियाल, पूर्व प्रमुख गीता नेगी, तमाम पार्षद, भारी संख्या में छात्र छात्राओं सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ।