देहरादून : मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में विकासनभवन सभागार में जिला योजना/राज्य सेक्टर/केन्द्रपोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में माह अपै्रल से माह अक्टूबर 2023 तक 91.92 प्रतिशत् प्रगति के साथ राज्य में प्रथम स्थान पर रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों की प्रशंसा करते हुए प्रथम स्थान पर बने रहने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। तथा 30 सूत्रीय कार्यक्रम में राज्य में 2 स्थान पर रहने पर प्रशंसा करते हुए प्रथम स्थान जाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने योजनाओं शत् प्रतिशत् रहने वाले विभागों की प्रशंसा करते हुए अन्य विभागों को भी प्रगति को शतप्रतिशत बढाने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला योजना अन्तर्गत शतप्रतिशत प्रगति वाले विभागों होम्योपैथिक, आयुर्वेद, शिक्षा, पर्यटन, बाल विकास, महिला कल्याण की प्रशंसा करते हुए अन्य विभागों को भी जनवरी तक शतप्रतिशत प्रगति बढाने के निर्देश दिए। साथ ही न्यून प्रगति वाले विभागों में वन एवं लोनिवि के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जनवरी तक प्रगति न बढाने की दशा में वेतन रोकने की चेतावनी देते हुए वन एवं लोनिवि को उनकी ओर से नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। वहीं राज्य सैक्टर में शतप्रतिशत प्रगति पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास-प्रधानमंत्री आवास योजना, एलोपैथिक विभाग की प्रशंसा की तथा न्यून प्रगति पर वन, लघु उद्योग को नोटिस देने के निर्देश दिए। माह दिसम्बर में जिला सैक्टर योजनाओं में अवमुक्त धनराशि 9207.91 के सापेक्ष प्रगति 6763.54 (75.45 प्रतिशत्) रही, राज्य सैक्टर योजनाओं में अवमुक्त धनराशि 52981.11 के सापेक्ष प्रगति 36505.22 (68.90 प्रतिशत्) रही। केन्द्रपोषित योजनाओं में अवमुक्त धनराशि 45389.79 के सापेक्ष प्रगति 40403.03 (89.01 प्रतिशत्) रही। बाह्य सहायतित योजनाओं में अवमुक्त धनराशि 2572.39 के सापेक्ष प्रगति प्रगति 1296.83 (50.41 प्रतिशत्) रही।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला योजना/राज्य सेक्टर/केन्द्रपोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष न्यून प्रगति वाले विभागों को नोटिस दिए जाने तथा प्रगति न बढाने की दशा में माह जनवरी का वेतन रोके जाने की चेतावनी दी। बैठक में उप नगर आयुक्त नगर निगम गोपाल राम बिनवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पी.एस भण्डारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित