देहरादून। विधानसभा देहरादून सचिवालय में आगामी 5 फरवरी 2024 से विधानसभा सत्र संचालन के सम्बंध में सर्वदलीय नेताओं की बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने की। सत्र की तिथि 5 से 8 फ़रवरी तय की गयी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा सत्र नियमित अन्तराल में आहुत किया जाता है। कभी -कभी विशेष परिस्थितयों में विधानसभा द्वारा विशेष सत्र का आहवान भी किया जाता है । बैठक में चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलीय नेताओं से सत्र को व्यवस्थित एंव सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित करने में सहयोग की अपील की। साथ ही कार्यमन्त्रणा बैठक में कल के सत्र संचालन को लेकर विभिन्न कार्यसूची पर चर्चा हुई । बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य , बसपा के नेता मो० शहजाद , कांग्रेस पार्टी के प्रीतम सिंह व भाजपा से खजान दास सदस्य के रुप में उपस्थित रहे ।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित