देहरादून। विधानसभा देहरादून सचिवालय में आगामी 5 फरवरी 2024 से विधानसभा सत्र संचालन के सम्बंध में सर्वदलीय नेताओं की बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने की। सत्र की तिथि 5 से 8 फ़रवरी तय की गयी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा सत्र नियमित अन्तराल में आहुत किया जाता है। कभी -कभी विशेष परिस्थितयों में विधानसभा द्वारा विशेष सत्र का आहवान भी किया जाता है । बैठक में चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलीय नेताओं से सत्र को व्यवस्थित एंव सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित करने में सहयोग की अपील की। साथ ही कार्यमन्त्रणा बैठक में कल के सत्र संचालन को लेकर विभिन्न कार्यसूची पर चर्चा हुई । बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य , बसपा के नेता मो० शहजाद , कांग्रेस पार्टी के प्रीतम सिंह व भाजपा से खजान दास सदस्य के रुप में उपस्थित रहे ।
More Stories
उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेल से रचा इतिहास, ‘ग्रीन गेम्स’ के तहत किया सस्टेनेबल डेवलेपमेंट का प्रदर्शन
उत्तराखंड की ऐतिहासिक छलांग : 38वें राष्ट्रीय खेल में 25वें से छठे स्थान तक का सफर और ऊंची उड़ान बाकी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड मंडपम प्रयागराज में आयोजित भजन संध्या सम्मिलित होकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से की भेंट