देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के सवाड गांव निवासी एक व्यक्ति पर मंगलवार को गांव के पास भालू ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। घायल को प्राईवेट वाहन से सीएचसी थराली ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। सवाड गांव निवासी गंगा राम 59 वर्ष पुत्र शोभन राम गांव के पास जंगल में लकड़ी लेने गया था। घर आते समय रास्ते में घात लगा कर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से गंगा राम के सिर, आंख, मुंह में गंभीर चोट आई है। घायल को ग्रामीणों ने वाहन से थराली अस्पताल पहुंचाया। सीएचसी थराली के डॉ. संजय सिंह बडियारी ने बताया कि घायल गंगा राम का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

More Stories
उत्तराखण्ड कैबिनेट बैठक में 11 महत्वपूर्ण फैसले, जानिए सभी विस्तार से..
उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश 2026 का कैलेंडर जारी, जानिए नए साल में कितनी छुट्टियां..
एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा प्रहार, सेरगढ़ माजरी ग्रांट में 20 बीघा क्षेत्र ध्वस्त