8 September 2024

एडीएम पीएल शाह की अध्यक्षता में लोक सभा चुनाव के मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित, दिए निर्देश

हरिद्वार : अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह ने बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों का उल्लेख करते हुये बताया कि जिन मतदेय स्थलों में मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक हो गयी है, जो जीर्ण-शीर्ण या जर्जर की स्थिति में हैं या जिन मतदेय स्थलों का नाम परिवर्तित किया गया है, नया मतदेय स्थल बनाने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार में केवल एक ही मतदेय स्थल है, जहां 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या हो रही है, सात मतदेय स्थलों का नाम परिवर्तन किया गया है तथा 13 मतदेय स्थल ऐसे हैं, जो जर्जर तथा जीर्ण-शीर्ण की स्थिति में हैं, के स्थान पर नये मतदेय स्थल बनाये गये हैं।
एडीएम पीएल शाह ने विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि 25 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हरिद्वार के एक मतदेय स्थल में परिवर्तन किया गया है, 26 बीएचईएल में एक सहायक मतदेय स्थल बनना है, 27 ज्वालापुर के मतदेय स्थलों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, 28 भगवानपुर में एक मतदेय स्थल जीर्णशीर्ण है, उसे स्थानान्तरित किया गया है, 29 झबरेड़ा के चार मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया है, 30 पिरान कलियर में चार मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया है, 31 रूड़की में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, 32 खानपुर के दो मतदेय स्थलों में नाम परिवर्तन किया गया है, 33 मंगलौर में तीन मतदेय स्थल परिवर्तित किये गये हैं, 34 लक्सर के तीन मतदेय स्थलों के नाम परिवर्तित किये गये हैं इसी प्रकार 35 हरिद्वार ग्रामीण के दो मतदेय स्थलों को भवन के जीर्ण-शीर्ण होने की वजह से परिवर्तित किया गया है।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दिवेश शाशनी, एसडीएम लक्सर गोपाल चौहान, एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार, एएसडीएम रूड़की विजयनाथ शुक्ल, भाजपा से नकली सिंह सैनी, सीपीआई(एम) से राजीव गर्ग, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी  अरूणेश पैन्यूली, तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्य, रजिस्ट्रार कानूनगो अमरीष शर्मा, आरके रमेश प्रसाद, आलोक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी उदय वीर सिंह बर्थवाल सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।


You may have missed